कानपुर. सर्दी की शुरुआत होते ही चिड़ियाघरों के जानवरों को सुरक्षित रखने की जुगत शुरू हो गई है. इसके लिए उनकी खुराक में बड़ा बदलाव किया गया है. एक तरह जहां मांसाहारी जानवरों की खुराक बढ़ाई जाएगी. वहीं, सरीसृपों के भोजन में कटौती की जाएगी. बाड़ों में ब्लोअर लगाने की तैयारी भी हो गई है. वन रेंजर नवेद इकराम ने बताया कि शेर, बाघ और तेंदुए जैसे मांसाहारी जानवरों की खुराक में चर्बीयुक्त भोजन और प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दी गई है. उनकी खुराक भी बढ़ा दी गई है. भालू को फलों के साथ शहद भी दिया जाएगा. बंदर और हिरनों को भोजन के साथ गुड़ भी दिया जाएगा. गैंडे को रोज मिलने वाले भोजन के साथ अब गन्ना, शकरकंद भी दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें