Gorakhpur News: सीएम सिटी में चुनाव से पहले मिली बड़ी सफलता, हजारों कुंतल अवैध शराब और लहन बरामद
Gorakhpur News: गोरखपुर में चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने हजारों कुंतल अवैध शराब और लहन बरामद कर नष्ट कर दिया.
By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 6:43 AM
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में गोरखपुर मंडल में मतदान होना है, जिसे लेकर आचार संहिता के तहत प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. आबकारी विभाग चुनाव के मद्देनजर हर तरह से अवैध शराब के आहरण, विक्रय और वितरण पर रोक लगाने पर आमादा है. इसी के तहत बुधवार को गोरखपुर जिला प्रशासन के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने राजघाट थाना क्षेत्र के अमृतवाणी बाग में दबिश देकर हजारों कुंतल कच्ची शराब व शराब बनाने का पदार्थ लहन को बरामद कर नष्ट किया.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के नेतृत्व में राजघाट पुलिस ने अमरूतानी में हजारों कुंतल लहन व कच्ची शराब बरामद किया. इसे बाद में नष्ट कर दिया गया.
एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने बताया कि कच्ची शराब को बेचते हुए जो भी पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा. ताकि अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लग सके.