Best Tourist Places to Visit in India: बुढ़ापे से पहले भारत की इन खूबसूरत जगहों पर एक बार जरूर घूमें

Best Tourist Places to Visit in India: हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे भारत में मौजूद उन फेमस जगहों के बारे में जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

By Shweta Pandey | January 7, 2024 7:27 PM
an image

गोवा- यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. गोवा अपने सुंदर समुंदर किनारे, गोल्डन सैंड बीचेस, पर्याप्त ग्रीनरी और आनंदमयी नाइटलाइफ के लिए प्रसिद्ध है. यहां की फेमस बीच विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद है. यहां भारत के अलावा अन्य देशों से लेकर सिर्फ पार्टी करने के लिए आते हैं.

सिक्किम– भारत के फेमस जगहों में से एक सिक्किम है. जो प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, पर्वतीय और बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. इसे “इंडिया का स्वर्ग” कहा जाता है. सिक्किम में शिवपुरी, यूक्सोम, पेमेंग्टसी और नॉर्थ सिक्किम जैसे स्थल है.

तमिलनाडु-भारत में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक तमिलनाडु है. यह सबसे खूबसूरत और शानदार जगह है. इसका संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य दुनिया भर के पर्यटकों के बीच में मशहूर है. यहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

शिमला- अगर आप अभी तक शिमला नहीं गए हैं तो एक बार जरूर जाएं. वैसे तो सर्दियों के समय में यहां सबसे अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं. आपको बर्फबारी पसंद है तो इस सीजन में आप जा सकते हैं. यहां देखने के लिए शिमला राज्य संग्रहालय, मनाली, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, समर हिल्स और जाखू हिल आदि है.

नैनीताल- सर्दियों का सीजन शुरू होते ही नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगती है. यहां पर देखने के लिए नैनी झील, मॉल रोड, नैना देवी मंदिर, इको गुफा पार्क, स्नो व्यू पॉइंट, नैनीताल चिड़ियाघर, राजभवन और नैना चोटी आदि है.

उड़ीसा- अपनी फैमिली के साथ आप उड़ीसा जरूर घूमने जाएं. यहां पर कई लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं, जिनमें पुरी, कोणार्क और भुवनेश्वर सबसे प्रमुख हैं. पुरी के जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर है. जहां जाकर आपकी मन को शांति मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version