WB News : हावड़ा में टिकियापारा के पास बागनान-हावड़ा लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बागनान-हावड़ा लोकल ट्रेन पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इस वजह से कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
By Shinki Singh | December 6, 2023 12:40 PM
पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास बुधवार सुबह बागनान-हावड़ा लोकल ट्रेन ( Bagnan-Howrah local train) पटरी से उतर उतर गया, जिससे ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुईं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बगनान-हावड़ा लोकल का पांचवां डिब्बा सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर टिकियापारा और हावड़ा स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया, जब ट्रेन पटरी बदल रही थी. इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. उन्होंने कहा कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि हावड़ा जाने वाली ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी.
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश
रेलवे अधिकारी और इंजीनियर पटरियों की मरम्मत और ट्रेन सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गौरतलब है कि ट्रेन धीरे से चलने के कारण बड़ा हादशा टल गया है. हालांकि मामले की जांच जल्द शुरु करने का निर्देश दिया गया है.
बागनान-हावड़ा लोकल ट्रेन पटरी से उतरने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इस वजह से कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सभी लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया है. लोकल ट्रेनाें की परिसेवा समान्य होने में अब भी कुछ समय लग सकता है.