अंतिम चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर कोलकाता समेत 5 जिलों की 35 सीटों पर वोट कल, शाम में Exit Poll
आठवें चरण में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात की गयी हैं. इसमें सबसे अधिक कंपनी बीरभूम जिला में तैनात की गयी है. बीरभूम जिला में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 224 कंपनियां तैनात रहेंगी. चुनाव के बाद शाम में एग्जिट पोल भी आयेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2021 5:08 PM
बंगाल में आखिरी चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को करायी जायेगी
...
4 जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर लोग करेंगे मतदान
मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता उत्तर में वोटिंग
कोलकाता (अमर शक्ति) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 आठवां व अंतिम चरण का चुनाव गुरुवार (29 अप्रैल) को होगा. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. 2 मई को मतगणना होगी. राज्य में अंतिम तीन चरणों के चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अचानक से कोरोना के मामलों में वृद्धि ने आयोग की चिंता बढ़ा दी है.
पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग के लिए पहले से चुनौती रही है. राज्य में 7 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब तक वोटिंग प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार के सवाल खड़े नहीं हुए हैं. मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. आयोग इसे आठवें चरण में भी कायम रखना चाहता है.
आठवें चरण में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात की गयी हैं. इसमें सबसे अधिक कंपनी बीरभूम जिला में तैनात की गयी है. बीरभूम जिला में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 224 कंपनियां तैनात रहेंगी. वहीं, मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 व कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात रहेंगी.
गौरतलब है कि अंतिम चरण में मालदा में 6, मुर्शिदाबाद में 11, कोलकाता उत्तर में 7 और बीरभूम में 11 निर्वाचन क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को होने वाले मतदान में 283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में कुल 84,77,728 मतदाता हैं. इनमें 43,55,835 पुरुष, 41,21,735 महिलाएं और तृतीय लिंग के 158 मतदाता हैं.
सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान
कुल 11,860 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में तृणमूल कांग्रेस, बसपा और भाजपा ने 11-11 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 4 सीटों पर, कांग्रेस ने 3 सीटों पर, एआइएफबी 2 सीटों पर तथा आरएसपी ने 1 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं. मुकाबले में चार निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. मतदान खत्म होने के बाद शाम में विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल (Exit Poll) आ जायेंगे.
पश्चिम बंगाल समेत देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के कारण रोड शो और वाहनों की रैलियों पर पाबंदी लगाये जाने के कारण विभिन्न दलों ने अधिकतम 500 भागीदारों के साथ छोटी-छोटी रैलियां की या डिजिटल तरीके से सभा का आयोजन किया गया.
कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज हुए मुकदमे
चुनाव आयोग ने कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के लिए कई उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजे गये हैं. आयोग ने बताया कि अंतिम चरण के चुनाव में भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हुई थी. इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण का मतदान क्रमश: 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुआ. आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. इसके साथ ही 292 सीटों पर मतदान संपन्न हो जायेगा.
इन 292 सीटों की मतगणना 2 मई को करायी जायेगी. 16 मई को मुर्शिदाबाद जिला की जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन दोनों सीटों पर एक-एक उम्मीदवार के कोरोना से निधन के कारण चुनाव को रद्द करना पड़ा.
बंगाल में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी और सातवें चरण में 76.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.