48 घंटे बाद व्हीलचेयर पर अस्पताल से निकलीं CM ममता बनर्जी, चुनाव में व्हीलचेयर पॉलिटिक्स तय है?

Mamata Banerjee Health Update: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को शुक्रवार की देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ममता बनर्जी पैर में चोट लगने के बाद कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज करा रही थीं. 48 घंटे इलाज के बाद डॉक्टर्स की टीम ने ममता बनर्जी को घर भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 9:13 PM
an image

Mamata Banerjee Health Update: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को शुक्रवार की देर शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ममता बनर्जी पैर में चोट लगने के बाद कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज करा रही थीं. 48 घंटे इलाज के बाद डॉक्टर्स की टीम ने ममता बनर्जी को घर भेज दिया. ममता को अस्पताल से बाहर व्हील चेयर पर देखा गया. अस्पताल के बाहर निकलते ही सीएम को कार में बैठाया गया. इसके बाद ममता बनर्जी का काफिला कालीघाट आवास के लिए निकल गया.

Also Read: BJP का ‘आसोल बांग्ला पोरिबोर्तन’, PM मोदी का 18 से ‘मार्च मिशन’, डिस्को डांसर मिथुन दा भी तैयार…
रिक्वेस्ट के बाद छुट्टी: एसएसकेएम अस्पताल

ममता बनर्जी को डिस्चार्ज करने की जानकारी देते हुए एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने बताया कई दिशानिर्देशों के बीच उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. सीएम ममता बनर्जी लगातार छुट्टी देने की मांग कर रही थीं. उन्हें 7 दिन के बाद दोबारा चेकअप के लिए अस्पताल में बुलाया गया है. सीएम ममता बनर्जी के अस्पताल से निकलने के दौरान बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

नंदीग्राम सीट का ममता बनर्जी से कनेक्शन…

बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं. कभी नंदीग्राम के किसान आंदोलन से ममता बनर्जी कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंची थीं. आज उसी नंदीग्राम से ममता बनर्जी को ना सिर्फ अस्पताल में दाखिल होना पड़ा, 48 घंटे के बाद ममता व्हीलचेयर पर घर के लिए निकलीं. आरोप लगा है कि ममता बनर्जी पर बुधवार को नामांकन के बाद हमला किया गया था. इन सबके बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार को लेकर है.


तो, बंगाल के चुनाव में व्हीलचेयर पॉलिटिक्स?

नंदीग्राम में घायल होकर अस्पताल के बिस्तर पर पहुंची बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में ममता बनर्जी ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा था कि वो व्हील चेयर पर भी चुनाव प्रचार करने जाएंगी. बंगाल के सियासी हलकों में कयास लग रहे हैं कि क्या ममता बनर्जी व्हील चेयर पर चुनाव प्रचार करती दिखेंगी?

Also Read: BJP का ‘मिशन-22’, जन-जन से PM मोदी के ‘मन की बात’, TMC को रोकने के लिए ‘कमल’ का मेगा प्लान
बंगाल में हार का डर और ममता दीदी का स्टंट…

ममता बनर्जी को लगी चोट पर बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने है. टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला किया है. बीजेपी ने सारे आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी को बंगाल और नंदीग्राम में हार का डर सता रहा है. लिहाजा वो घायल होने का पॉलिटिकल स्टंट कर रही हैं. देखना होगा कौन सच बोल रहा है? बता दें बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च और आखिरी चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. 2 मई को रिजल्ट डे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version