Bengal Chunav 2021 : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा आज, परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी, ये है पूरा कार्यक्रम

Bengal Chunav 2021 : पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ में आज मंगलवार को मां तारा का आशीर्वाद लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा के और कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बीरभूम में विशेष तौर पर भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोरदार तैयारी की जा रही है, जिसकी शुरुआत इस परिवर्तन यात्रा के द्वारा की जाएगी. भाजपा के केंद्रीय सचिव अरविंद मेनन समेत अन्य ने तैयारी का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 11:17 AM
an image

Bengal Chunav 2021 : पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ में आज मंगलवार को मां तारा का आशीर्वाद लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा के और कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बीरभूम में विशेष तौर पर भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए जोरदार तैयारी की जा रही है, जिसकी शुरुआत इस परिवर्तन यात्रा के द्वारा की जाएगी. भाजपा के केंद्रीय सचिव अरविंद मेनन समेत अन्य ने तैयारी का जायजा लिया.

भाजपा के परिवर्तन रथ को रोके जाने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. वह दो परिवर्तन रथ को हरी झंडी दिखायेंगे. 1 बजे तारापीठ के चिल्लर मैदान से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे, तो झारग्राम के लालगढ़ सजीव संघ मैदान में 3:30 बजे दूसरे रथ को हरी झंडी दिखायेंगे. इससे पहले दिन में 12:30 बजे तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 2 बजे बामाख्यापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, तो 4:30 बजे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर. शाम 5:15 बजे झारग्राम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Also Read: West Bengal Election 2021 Breaking News : बंगाल आ रहे जेपी नड्डा आज तारापीठ और झारग्राम में परिवर्तन यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवर्तन रथ को शनिवार को मुर्शिदाबाद जिला के बेलडांगा में रोक दिया गया था. भाजपा ने यह जानकारी दी. कहा गया कि प्रशासन ने भाजपा की रथ यात्रा को मंजूरी देने से मना कर दिया. हालांकि, भगवा दल अपनी रथ यात्रा जारी रखने पर अडिग है. आपको बता दें कि भाजपा ने राज्य में 5 रथ यात्रा निकालने की योजना बनायी थी. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन, मुख्य सचिव ने भाजपा से कहा कि यात्रा के लिए वह स्थानीय प्रशासन से अनुमति ले. अब तक भाजपा की रथ यात्रा को प्रशासन की मंजूरी नहीं मिली है. शनिवार को जेपी नड्डा ने नदिया जिला के नवद्वीप से परिवर्तन रथ को रवाना किया था. हालांकि, प्रशासन ने इस यात्रा को यह कहकर मंजूरी देने से मना कर दिया था कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी साल मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बर्दवान में माटी उत्सव के जरिए सीएम ममता बनर्जी कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version