Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’…
अब हर घर में पहुंचेगा राशन: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तृणमूल की सरकार रही तो हर घर में मुफ्त राशन पहुंचेगा, चुनाव रिजल्ट के बाद लोगों को राशन के लिए लाइन लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. मुफ्त में ही बैठे-बैठे हर घर में राशन पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास एक मात्र ऐसी योजना है जो किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण को रोकता है. हमारे यहां कई जगहों पर पानी की समस्या भी है. इस समस्या को हम जल्द ही ठीक कराएंगे और कई नई योजनाएं भी लाएंगे.
ममता बनर्जी ने साधा बीजेपी पर निशाना
ममता ने बीजेपी पर कई हमले किए. ममता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल और गैस सिलिंडर का दाम बढ़ा दिए. उज्ज्वला योजना में घोटाला किया गया. 2014 में बीजेपी ने सरकार बनने पर हर अकाउंट में 15 लाख रूपए देने की बात की थी. क्या आप लोगो के खातों में पैसे आए? नहीं ना… बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी में आगे है. ममता बनर्जी ने आगे कहा बीजेपी को वोट ना दें. कांग्रेस को भी वोट ना दें. दोनों एक जैसे हैं.
Also Read: झारग्राम में BJP के ‘चाणक्य’ अमित शाह, ममता पर वार, बोले- गुंडागर्दी ने रोक दिया है बंगाल का विकास
चुनावी सभा में ममता का इमोशनल कार्ड
ममता ने चुनावी सभा में जिक्र किया बीजेपी तृणमूल के नीचे आने की बात कर रही है. तृणमूल को बंगाल से इतनी आसानी से कोई नहीं निकाल सकता है. मुझे मेरी जनता पर विश्वास है. वो बंगाल में अपनी बेटी को लाएगी. मेरे पैर की चोट के दर्द से ज्यादा बड़ा दर्द मेरी जनता का दर्द है. अगर मैं दर्द में भी लड़ सकती हूं और लड़ रही हूं तो आप क्यों नहीं? आइए बंगाल को बीजेपी से बचाएं और एक साथ बंगाल के विकास में साथ दें.