Bengal Chunav 2021 : बर्दवान में माटी उत्सव के जरिए सीएम ममता बनर्जी कार्यकर्ताओं में भरेंगी जोश
Bengal Chunav 2021 : पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मंगलवार को बर्दवान कालना रोड स्थित इलाके में माटी उत्सव का उद्घाटन करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री एक सार्वजनिक सभा में भी भाग लेंगी. इसके जरिए वे पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरेंगी. पूर्व बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष और राज्य मंत्री स्वपन देबनाथ, जिला परिषद अध्यक्ष और राज्य तृणमूल अध्यक्ष ने तैयारियों का निरीक्षण किया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 10:45 AM
Bengal Chunav 2021 : पानागढ़ (मुकेश तिवारी) : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मंगलवार को बर्दवान कालना रोड स्थित इलाके में माटी उत्सव का उद्घाटन करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री एक सार्वजनिक सभा में भी भाग लेंगी. इसके जरिए वे पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरेंगी. पूर्व बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष और राज्य मंत्री स्वपन देबनाथ, जिला परिषद अध्यक्ष और राज्य तृणमूल अध्यक्ष ने तैयारियों का निरीक्षण किया.
कालना के बैद्यपुर रामकृष्ण विद्यापीठ स्कूल के मैदान में बनाए जा रहे मंच और हेलीपैड का जायजा भी किया गया. प्रवक्ता देबू टुडू, कालना 2 के ब्लॉक अध्यक्ष प्रणब रॉय और अन्य उपस्थित थे. इस दौरान हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर ड्रिल भी हुई.
मंत्री स्वपन देबनाथ और तृणमूल प्रवक्ता देबू टुडू ने कहा कि रैली के लिए दो मंच बनाए गए हैं. एक में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी बोलेंगी. दूसरे में जिला पदाधिकारी, शहर के प्रशासक और जिला नेता मौजूद रहेंगे. नेताओं का दावा है कि यहां रिकॉर्ड भीड़ उपस्थित होगी. इस सभा मंच से मुख्यमंत्री राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दे सकती हैं.