प्रदेश भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उसके एक अन्य कार्यकर्ता की हत्या कर दी है. भाजपा के मुताबिक बर्दवान पूर्व (कटवा) जिले के पूर्वस्थली उत्तर विधानसभा के 38 नंबर मंडल के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता सुखदेव प्रमाणिक की हत्या तृणमूल ने कर दी है.
Also Read: दिलीप व कल्याण के बीच जुबानी जंग, गृह मंत्रालय को पत्र लिखने का मुद्दा गरमाया
भाजपा के अनुसार, 24 घंटे से भी कम समय में भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. भाजपा का आरोप है कि इस हत्या के बाद यह स्पष्ट करता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सत्ता को बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह इसमें असफल होंगी. लोगों ने बंगाल में शांति स्थापित करने और तृणमूल को 2021 में उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तर 24 परगना के हलिशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था. इस हमले में एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी, वहीं कई अन्य घायल हो गये थे. इस हमले में भाजपा ने तृणमूल का हाथ होना बताया था. भाजपा नेताओं को कहना है कि राज्य की ममता सरकार को भाजपा कार्यकर्ता की हत्या करने से काफी आनंद आता है.
Posted By : Samir Ranjan.