Bengal Chunav : बंगाल चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट पहुंचा राजनीतिक हिंसा का मामला, ममता बनर्जी सरकार से की जवाब की मांग
Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में बंगाल में विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट की मांग की है. इतना ही नहीं, याचिका के जरिए चुनाव में अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति एवं वोटर लिस्ट से फर्जी वोटरों के नाम हटाने की मांग की गयी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 12:20 PM
Bengal Chunav : कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में बंगाल में विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट की मांग की है. इतना ही नहीं, याचिका के जरिए चुनाव में अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति एवं वोटर लिस्ट से फर्जी वोटरों के नाम हटाने की मांग की गयी है.
बंगाल में चुनाव से पहले हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में विपक्षी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में बंगाल में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट की मांग की गयी है.
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के जरिए बंगाल चुनाव में अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति एवं वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने की मांग की है. आपको बता दें कि अधिवक्ता विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
बंगाल में सियासी हिंसा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने रही हैं. हमेशा बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर टीएमसी पर हमलावर रही है. पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बंगाल में हमले के बाद मामला और तूल पकड़ लिया है.