मृत युवक का नाम राहुल साह (24) था. वह गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत भैरव दत्ता लेन का रहनेवाला था. मृतक का भाई चंदन साह ने बताया कि राहुल एक निजी कंपनी में काम करता था. 12 मार्च की शाम को वह घर से निकला था, लेकिन देर रात हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा, तो घरवालों ने उसकी खोज-खबर लेनी शुरू की. राहुल का मोबाइल भी बंद आ रहा था.
घरवालों ने उसी दिन रात गोलाबाड़ी थाने में राहुल के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. परिजनों का आरोप है कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को राहुल के बारे में कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस से सूचना मिली की डायमंड हार्बर में तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है.
शव के पास से राहुल का आधार कार्ड व एटीएम कार्ड भी मिला है. रविवार तड़के परिजन डायमंड हार्बर पहुंचे तथा शव की शिनाख्त की. सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रविवार की शाम शव को घर लाया गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर आक्रोशित परिजनों ने शव को उड़ियापाड़ा मोड़ पर रखकर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के समझाने के बाद प्रदर्शन हटाया गया. परिजनों ने गोलाबाड़ी थाने में युवक की हत्या करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: मतुआ समुदाय के इस बड़े नेता ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, वोट देने को लेकर कही ये बात
Posted by- Aditi Singh