आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है कि बंगाल में तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस ने 90 दिनों की अवधि के दौरान 22 मार्च तक फेसबुक पर विज्ञापन पर खर्च करने के मामले में भाजपा को पीछे छोड़ दिया है.
आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान बंगाल चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने 3.74 करोड़ रुपये से अधिक चुनाव प्रचार पर खर्च किये हैं, जो फेसबुक के ‘सामाजिक मुद्दे, चुनाव एवं राजनीति’ पर विज्ञापन श्रेणी के तहत आता है. इस श्रेणी में खर्च करने वालों में पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु का स्थान है, जिसने 3.3 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. वहीं, इस अवधि के दौरान असम ने 61.77 लाख रुपये, केरल (38.86 लाख रुपये) और पुडेचेरी ने 3.34 लाख रुपये खर्च किये.
बंगाल में इस अवधि के दौरान राजनीतिक दलों में तृणमूल कांग्रेस ने सर्वाधिक राशि खर्च की, जो 1.69 करोड़ रुपये हैं. तृणमूल कांग्रेस के डिजिटल विज्ञापनों की जिम्मेदारी इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) संभाल रही है, जो सोशल मीडिया मंचों पर पार्टी के अन्य प्रचार अभियान को भी संचालित कर रही है. प्रदेश भाजपा फेसबुक विज्ञापन ने करीब 25.31 लाख रुपये खर्च किये. प्रदेश कांग्रेस ने फेसबुक पर विज्ञापनों पर करीब पांच लाख रुपये खर्च किये, जबकि वाम दलों ने नग्ण्य रकम खर्च की.
Also Read: Bengal Assembly Election 2021 : हर हारने वाली पार्टी चुनाव आयोग को देती है गाली, ममता बनर्जी के आरोप पर अमित शाह का पलटवार
Posted By – Aditi Singh