शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर एक समुदार के लिए काम करने का आरोप लगाया हैं. शुभेंदु ने कहा, ममता बनर्जी एक समुदाय को खुश करने के लिए दुर्गा पूजा के विसर्जन पर भी रोक लगवा चुकी हैं. वो धर्म के नाम पर भेदभाव करती हैं. हालांकि अब उस समुदाय के लोग भी ममता बनर्जी का असली चेहरा पहचान चुके हैं. धर्म की राजनीति करने वाली टीएमसी की सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना होगा.
Also Read: Bengal Chunav 2021: स्मृति ईरानी का तृणमूल पर वार, कहा- बंगाल के लोग चाहते हैं परिवर्तन, TMC की हार तय
शुभेंदु अधिकारी ने कहा सीएम ममता बनर्जी अपना 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड दिखायें, ताकि लोगों को पता चल सकें 10 वर्षों में कितने लोगों को रोजगार मिला, कितने किसानों के लिए काम किया गया और कितने विश्वविद्यालय बनाया गये. मैंने पार्टी में रहकर मुख्यमंत्री का असली चेहरा देखा है. पूर्व बर्दवान जिले के कालना में बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी कहा, ममता बनर्जी दार्जिलिंग को स्विट्जरलैंड और कोलकाता को लंदन बनाने का झूठा सपना दिखा चुकी हैं.
बंगाल में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ हैं. बंगाल की जनता को छोड़कर वो केवल अपने भतीजे का भला देखती हैं. ममता बनर्जी बंगाल के विकास कार्यों को छोड़कर केवल खेला होबे का नारा दे रही हैं. शुभेंदु ने ममता बनर्जी पर नंदीग्राम को लेकर भी तंज कसा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोटिंग के दिन दोपहर 2 बजे के बाद आयी थी, अब वो क्या खेल करेंगी. जनता ने मुख्यमंत्री के साथ खेला कर दिया है. बता दें कि 17 अप्रैल को 6 जिलों पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना, नदिया, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में वोटिंग होनी हैं. 2 मई को रिजल्ट डे है.
Also Read: Bengal Chunav 2021: हिंदू-मुस्लिम के बाद हिंदी-बांग्ला में भिड़े नेताजी,अब अभिषेक ने पीएम मोदी को दे डाला चैलेंज
Posted by : Babita Mali