तीनों सेनाओं के पूर्वी कमान के प्रवक्ता मनदीप सिंह हुड्डा ने एक एजेंसी को बताया सुबह 9:00 बजे के करीब टीएमसी ने ईमेल के जरिए सेना से इसकी अनुमति मांगी थी लेकिन इतने कम समय में इस पर निर्णय ले पाना संभव नहीं है. सुबह जब ममता बनर्जी गांधी मूर्ति के पास धरना देने के लिए पहुंची, तब हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में हुड्डा ने बताया कि अभी तक सेना ने अनुमति नहीं दी है और जब तक अनुमति नहीं मिल जाती तब तक पुलिस को ममता बनर्जी को वहां बैठने के लिए अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.
Also Read: Bengal Chunav 2021: बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के प्रचार पर चुनाव आयोग ने लगाया 48 घंटे का बैन, पढ़ें पूरा मामला
यह पूछे जाने पर कि क्या बिना अनुमति अगर ममता धरना देने बैठती हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी? हुड्डा ने कहा कि पहले वह धरना शुरू करें, उसके बाद कानून के मुताबिक काम किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों को चुनावी ड्यूटी में तैनात सेंट्रल फोर्स के जवानों को घेरने के लिए उकसाया था और मुसलमानों को एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी.
दरअसल, ममता बनर्जी सेंट्रल फोर्स पर मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगा रही हैं. उन्होंने बंगाल की जनता को इसके उपाय स्वरूप सेंट्रल फोर्स को घेरकर वोट देने के लिए भी चुनावी सभा से कहा था. बता दें कि चौथे चरण में शीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की गोली से मारे गये 4 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को घेरा था. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी के सेंट्रल फोर्स के खिलाफ जनता को उकसाने के कारण ही ये घटना घटी.
Also Read: WB Election 2021: ‘चुनाव आयोग धृतराष्ट्र, राहुल सिन्हा और दिलीप घोष को नहीं देखता है’, ममता को ECI ने किया बैन तो भड़के TMC नेता अनुब्रत मंडल
दूसरी तरफ, चुनाव आयोग ने इस बारे में ममता बनर्जी को नोटिस देकर जवाब मांगा था. चुनाव आयोग की नोटिस का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने किसी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी के जवाब से चुनाव आयोग असंतुष्ट हैं और इसके बाद ही आयोग ने उनके चुनाव प्रचार रोक लगायी. सोमवार को चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के प्रचार पर सोमवार रात 8:00 बजे से मंगलवार रात 8:00 बजे तक 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. भविष्य में इस तरह की बयानबाजी नहीं करने की चेतावनी दी है. वहीं दूसरी तरफ रात 8 बजे प्रतिबंध हटने के बाद ही ममता बनर्जी की एक के बाद एक, दो चुनावी रैली होनी हैं.
Posted by : Babita Mali