कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि 14 पोलिंग सेंटर स्थित 30 बूथ कोलकाता पुलिस के दायरे में आने के कारण वहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 Live Phase 3 Voting: मतदान से पहले बंगाल में एक ड्राम बम मिलने से सनसनी, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की
इलाके में हर एक गतिविधि पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए आरटी मोबाइल यूनिट, तीन सेक्टर मोबाइल यूनिट, दो हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) की टीम और क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) की तीन यूनिट रविवार रात से विभिन्न इलाकों में गश्त लगा रही है.
जिन-जिन पोलिंग सेंटर में मतदान होने हैं, उन इलाकों में प्रवेश करने के लिए आठ जगहों पर नाका चेकिंग व 10 जगहों पर पुलिस पिकेट बना कर आने-जानेवालों पर नजर रखी जा रही है. केएलसी थाने से 20 साइकिल पर पुलिसकर्मी लगातार विभिन्न गलियों में गश्त लगा रहे हैं. शरारती तत्वों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: तीसरे चरण के लिए ‘चोलो, चोलो, चोलो सोबाई’ रैप सॉन्ग, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की खास पहल
Posted by – Aditi Singh