क्रामाकपा केन्द्रीय अध्यक्ष आर वी राई ने कहा बंगाल विधानसभा चुनाव में पहाड़ की तीन विधानसभा सीटों पर केन्द्रीय कमेटी ने बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय लिया था परन्तु किशोर प्रधान ने बीजेपी को वोट नहीं देने और क्षेत्रिय दलों को वोट देने को लेकर प्रचार किया था. किशोर प्रधान का यह कदम पार्टी के निर्णय के खिलाफ है. आज केन्द्रीय कमेटी की बैठक में इन सारी विषयों पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद किशोर प्रधान को अविलम्ब अपनी गलती को स्वीकारते हुए माफी मांगने के लिए कहा गया है.
Also Read: हार की कसक लिए ममता बनर्जी ने फिर मांगा वोट, कहा-एक बार दिला दीजिए जीत, मालदा का कर दूंगी कायापलट
आर वी राई ने कहा, यदि किशोर प्रधान माफी नहीं मांगेंगे तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा, किशोर प्रधान को आज से पार्टी के सभी कार्यभार से हटाया जा रहा है. मालूम हो कि बंगाल विधानसभा चुनाव में पहाड़ की तीन विधानसभा सीट पर क्रामाकपा ने शुरू में अपने कैंडिडेट्स खड़े करने का एलान किया था. इनमें दार्जीलिंग से सुनील राई,कर्सियांग से अरूण घतानी और कलिम्पोंग से किशोर प्रधान को खड़ा किया जाना था लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले क्रामाकपा ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया और अपने कैंडिडेट्स नहीं उतारे थे.
Also Read: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कोरोना पॉजिटिव, वर्चुअल मीडियम से करते रहेंगे चुनाव प्रचार
Posted by : Babita Mali