Home Badi Khabar पांचवें चरण की वोटिंग के बीच बर्दवान में भिड़े TMC और BJP,पत्थरबाजी, उतरी रैफ

पांचवें चरण की वोटिंग के बीच बर्दवान में भिड़े TMC और BJP,पत्थरबाजी, उतरी रैफ

0
पांचवें चरण की वोटिंग के बीच बर्दवान में भिड़े TMC और BJP,पत्थरबाजी, उतरी रैफ

बर्दवान/पानागढ़ (मुकेश तिवारी): पूर्वी बर्दवान जिले की 8 सीटों पर आज वोटिंग चल रही हैं. पूर्वी बर्दवान के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत बर्दवान दक्षिण विधानसभा सीट के नीलापुर इलाके में टीएमसी- बीजेपी के बीच झड़प के बाद इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गयी और दोनों पक्षों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी. घटना की सूचना पाकर बर्दवान डीएसपी मुख्यालय और बर्दवान थाना के आईसी सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना को देखते हुए इलाके में रैफ उतारी गयी और सेंट्रल फोर्स के जवान भी मौके पर पहुंच गये. काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया.वही इस घटना में दोनों ही दल के कई लोग घायल भी हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.हालांकि घटना को लेकर दोनों ही पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही बूथ के बाहर टीएमसी और बीजेपी समर्थक इकट्ठा हो गये थे.

Also Read: कविगुरु ने कहा- चित्त जेथा भय शून्यो, PM मोदी ने बताया दीदी कहती हैं- चित्त जेथा भय आक्रांत

इसके बाद दोनों टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में विवाद शुरू हो गया और विवाद हाथापाई तक पहुंच गयी. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी भी शुरू हो गयी. घटना के कारण इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं इस घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि आज पूर्वी बर्दवान समेत 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग चल रही है. सुबह से ही पूर्वी बर्दवान जिले के कई इलाकों में छिटपुट हिंसा की घटना घट रही है.

Also Read: साल्टलेक में BJP-TMC समर्थकों में झड़प, एक-दूसरे पर वोटर्स को डराने के आरोप, तनाव के बीच फोर्स तैनात

Posted by : Babita Mali

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version