Also Read: कोलकाता की ऐतिहासिक महाजाति सदन के सामने बमबाजी, वोटिंग के साथ टकराव जारी, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
बोगस वोटिंग रोकने पर टीएसमी का हंगामा
समाचार एजेंसी एएनआई ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के हंगामे का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से टीएमसी के समर्थक बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे की गाड़ी को घेरकर हंगामा कर रहे हैं. मामले को लेकर उत्तरी कोलकाता के मानिकतला में बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे ने बताया कि ‘बीजेपी के पोलिंग एजेंट ने 31 साल की महिला की जगह 50 साल की बूढ़ी महिला के वोट देने पर आपत्ति जताई. इससे नाराज होकर टीएमसी समर्थकों ने उन्हें डांट दिया और देख लेने की धमकी दी.’
टीएमसी समर्थकों पर रीगिंग का लगाया आरोप
इसके पहले भी अंतिम चरण की वोटिंग की शुरुआत के साथ बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे ने आरोप लगाया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी समर्थक रीगिंग कर रहे हैं. कई जगह उनके कैंप ऑफिस तोड़ दिए गए हैं. मौके पर मौजूद सेंट्रल फोर्स के जवान और पुलिस बल कुछ नहीं कर रही है. बीजेपी कैंडिडेट ने चुनाव आयोग और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Also Read: माकपा कार्यकर्ताओं पर TMC कैंडिडेट जफिकुल इस्लाम ने चढ़ाई गाड़ी ! अस्पताल में एक की मौत, इलाके में तनाव
बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे को जान का खतरा?
बीजेपी कैंडिडेट कल्याण चौबे ने जान पर खतरा होने का आरोप भी लगाया था. कल्याण चौबे ने कहा था कि उन्हें टीएमसी समर्थकों ने शाम में देख लेने की धमकी दी है. यहां आपको बता दें बंगाल चुनाव के आखिरी चरण में उत्तरी कोलकाता समेत चार जिले की 35 सीटों पर गुरुवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. आठवें चरण के बाद दो मई को चुनाव का रिजल्ट निकलेगा.