Also Read: वोटों का धुव्रीकरण और अंतिम फेज की 35 सीटों का समीकरण, TMC और कांग्रेस के गढ़ में BJP को ‘खेला’ की उम्मीद
माकपा कार्यकर्ता पर टीएमसी कैंडिडेट ने चढ़ाई गाड़ी…
कार्यकर्ता की मौत से आहत माकपा का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रचार बंद हो गया है. लेकिन, नियमों को दरकिनार करके तृणमूल उम्मीदवार जफिकुल इस्लाम क्षेत्र में रात 11 बजे सभा कर रहे थे. इसी का विरोध किया गया तो उन्होंने अपनी गाड़ी से माकपा के दो कार्यकर्ताओं को कुचल दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल अब्दुल कादिर ने मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. एक तरफ वोटिंग हो रही है तो दूसरी ओर अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
काशीपुर-बेलगछिया में वोटिंग के दौरान हंगामा
बर्दवान के म्यूरेश्वर में बीजेपी के एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर घुसने से रोक दिया गया था. आरोप है कि बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए थे, जिसकी वजह से तनावपूर्ण हालात बने हुए थे. इधर काशीपुर-बेलगछिया जहां से मिथुन चक्रवर्ती मतदाता हैं, वहां भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को जेके मित्रा रोड में बने मतदान केंद्र में बैठने से रोका गया था. सूचना मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार शिवाजी सिंह रॉय मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं को दौड़ाते हुए घर तक ले गए. बाद में बीजेपी एजेंट को बैठने की अनुमति मिल गई. यह भी आरोप लगाया गया कि बीजेपी एजेंट का दस्तावेज भी फाड़ दिया गया था.
Also Read: चौरंगी से बोलपुर और मालदा से मोराराई तक, बंगाल के अंतिम फेज के मतदान की फैक्ट्स फाइल पता है?
बीरभूम जिले में हिंसा के साथ चुनाव की शुरुआत
बीरभूम जिले में चुनाव के साथ ही हिंसा की शुरुआत हो गई है. नानूर के बलूटी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को बंदूक की बट से मारा पीटा गया है. आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों को वोट करने के लिए निकलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. दूसरी तरफ बेलियाघाटा में भी बीजेपी के एजेंट के साथ मारपीट की गई है. गुरदास कॉलेज के मतदान केंद्र पर सुबह के समय तनाव बना हुआ था. इसके अलावा बीरभूम जिले के नानूर में ही बेजरा गांव में रात भर बमबारी हुई है. 112 नंबर मतदान केंद्र पर टीएसी के पोलिंग एजेंट देवदास सरकार के घर हमले का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा है. हालांकि, भाजपा का आरोप है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. अगर कहीं भी हिंसा हुई है तो तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने किया है.