Also Read: यात्रीगण ध्यान दें, कोरोना के कारण कोलकाता मेट्रो में होने जा रहा है ये बदलाव, जानें
आरोप है कि गौरांडी हाटतल्ला में सभा में जा रहे भाजपा समर्थकों की कार तथा बाइक पर हमला किया गया. कार पर पथराव किया गया. कुछ बाइक में आग लगा दी गयी. इस घटना में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. भाजपा नेताओं का दावा है कि उनके दो कार्यकर्ता लापता हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व हालात को नियंत्रित किया.
भाजपा कर्मियों ने बताया कि टीएमसी के गुंडों ने यह हमला किया. आरोप लगाया गया है कि बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अरिजीत राय को निशाना बनाया गया था. भाजपा के आरोपों पर तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि झूठी लोकप्रियता पाने के लिए भाजपा ने नाटक रचा है. भाजपा का यहां कोई अस्तित्व नहीं है. यह सब भाजपा की आपसी गुटबाजी का नतीजा है. बाद में बाबुल सुप्रियो ने कहा कि अशांति करना तृणमूल का चरित्र है. प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कर्मियों को उसकाने की कोशिश की गयी थी, लेकिन भाजपा कर्मियों ने संयम तथा शांति का परिचय दिया है. शांतिपूर्ण ढंग से सभा का आयोजन किया गया है.
Also Read: तृणमूल कांग्रेस के लिए सेफ सीट रासबिहारी इस बार नहीं रही सुरक्षित, भाजपा से मिल रही कड़ी टक्कर
Posted By: Aditi Singh