दोनों तरफ से बांस, लाठी व रॉड से एक-दूसरे पर हमले किये गये. हमले में दोनों ओर से कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, कामदेवपुर हाट इलाके में एक दुकान में तृणमूल कार्यकर्ता बातचीत कर रहे थे. आरोप है कि तभी आइएसएफ के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ बयानबाजी की. इसके बाद तृणमूल समर्थकों ने उनका विरोध किया. इसे लेकर दोनों तरफ के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. फिर मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने पहले बांस, लाठी व रॉड से हमला किया.
Also Read: Bengal Chunav 2021: मैं ममता सरकार में नहीं लूंगा कोई पद, PK ने ऑडियो लीक में कुछ गलत नहीं बोला…इलेक्शन फाइट के बीच अभिषेक बनर्जी का बयान
इधर, आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी हमला किया. हंगामा करते हुए सड़क किनारे की छह बाइकों में भी तोड़फोड़ की गयी. घायलों को आमडांगा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तृणमूल का आरोप है कि आइएसएफ के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी है, जिस कारण से इस तरह से हमले किये जा रहे हैं.
वहीं, आइएसएफ ने तृणमूल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल के लोग इलाके में हमले कर आतंक का माहौल बना रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है. घटना से इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
Also Read: WB Election Fifth Phase : ममता बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सुरक्षाबलों के खिलाफ आम लोगों को भड़काने का आरोप
Posted By: Aditi Singh