Bengal Election 2021: खड़गपुर में भाजपा समर्थकों को TMC कार्यकर्ताओं ने पीट कर किया जख्मी
Bengal news in Hindi: वार्ड नंबर 26 अन्तर्गत गड्ढापाड़ा इलाके में एक भाजपा समर्थक को तृणमूल समर्थक ने बुरी तरह से पीटा. लोहे और पत्थर के टुकड़े से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह प्रभात कॉलोनी इलाके का निवासी है. वह खड़गपुर नगरपालिका में ठेकेदार के अधीन सफाईकर्मी है. आपसी विवाद को राजनीतिक विवाद बता रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 9:12 AM
खड़गपुर: शहर के वार्ड नंबर 26 अन्तर्गत गड्ढापाड़ा इलाके में एक भाजपा समर्थक को तृणमूल समर्थक ने बुरी तरह से पीटा. लोहे और पत्थर के टुकड़े से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर सदर के भाजपा उम्मीदवार व बांग्ला फिल्मों के अभिनेता हिरणमय चट्टोपाध्याय खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचे. पीड़ित भाजपा समर्थक का नाम गणेश नायक है. वह प्रभात कॉलोनी इलाके का निवासी है. वह खड़गपुर नगरपालिका में ठेकेदार के अधीन सफाईकर्मी है.
भाजपा उम्मीदवार हिरणमय चट्टोपाध्याय ने बताया कि गणेश को कुछ दिनों से तृणमूल समर्थक धमका रहे थे. गणेश को अकेला पाकर कृष्ण, अमित, छोटू नामक तीन तृणमूल समर्थकों ने बुरी तरह से पीटा.
हिरणमय चट्टोपाध्याय का आरोप है कि तृणमूल समर्थक होने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि मामूली झगड़े को भाजपा राजनीतिक रंग देने पर तुली है. आपसी विवाद को राजनीतिक विवाद बता रही है.