केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया
इस योजना के तहत अन्य श्रेणियों के लिए वित्तीय मदद को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र ने पश्चिम बंगाल की वित्तीय नाकेबंदी कर दी है. लेकिन हम झुकेंगे नहीं. केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है. उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए मई से अतिरिक्त चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की भी घोषणा की है. यह जनवरी माह में घोषित चार प्रतिशत डीए से अलग होगा.
बजट में किन-किन विभागों को कितनी राशि की गयी आवंटित
राष्ट्रगान काे लेकर विधानसभा में हंगामा
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार को ‘राज्य गीत’ बजाए जाने और भाजपा विधायकों द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर हुए हंगामे के बीच शुरू हुआ. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों को राज्य बजट सत्र की शुरुआत से पहले राज्य गीत ‘‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’’ बजाने का निर्देश दिया. ‘राज्य गीत’ बजते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक खड़े हो गए और राष्ट्रगान गाने लगे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राष्ट्रगान का अपमान किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब राज्य गीत बज रहा हो तो भाजपा द्वारा राष्ट्रगान गाना राष्ट्रगान का अपमान है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कालीघाट स्थित आवास पर ममता बनर्जी से की मुलाकात