राष्ट्रीय एटलस एवं थिमैटिक मानचित्रण संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी का नाम नहीं लेते हुए ही उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जब से यहां (बंगाल) आया हूं, तब से डर को न केवल देखा है, बल्कि इसे महसूस भी कर रहा हूं. उन्होंने बंगाल में फैले सिंडिकेट पर भी निशाना साधा.
राज्यपाल श्री धनखड़ ने कहा कि कोई अपनी मर्जी से आधी बोरी सीमेंट और 10 ईंट भी नहीं खरीद सकता. कौन सिंडिकेट को चला रहा है? रसीद कौन काट रहा है? इस पर हस्ताक्षर कौन करता है? पैसा कहां जाता है? क्या राशि सरकारी खजाने में जमा करवायी जाती है? उस रसीद को कारगर साबित करने के लिए पुलिस प्रशासन एक हो जाता है. यह डर के कारण ही हो रहा है. डर और संविधान एक साथ नहीं रह सकते. राज्यपाल ने पत्रकारों से पूछा कि आप अपने दिल को टटोल कर कहें, क्या डर का माहौल नहीं है?
Also Read: PM Kisan Scheme : CM ममता बनर्जी का बर्दवान में भाजपा पर प्रहार, बोलीं- मोदी सरकार ने किसानों से छीनी हर सुविधा
मालूम हो कि इससे पहले भी राज्यपाल ममता बनर्जी पर कई बार सीधे तौर पर निशाना साध चुके हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिल कर कहा था कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है.
Posted By : Samir Ranjan.