Photos : बंगाल के हावड़ा में कपड़ा गोदाम लगी भयावह आग, कोई हताहत नहीं

दमकल मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद आग लगने की वजह का पता चलेगा. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

By Shinki Singh | November 10, 2023 1:53 PM
an image

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक कपड़ा गोदाम में शुक्रवार को सुबह आग लग गई.

हावड़ा शहर के फोरशोर रोड पर स्थित गोदाम में सुबह करीब छह बजे आग लगी.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है.

अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद आग लगने की वजह का पता चलेगा.

अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं बागवानी मंत्री अरूप रॉय ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया.

आग की लपटें काफी तेज थी. इस आगजनी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

फोरशोर रोड का एक हिस्सा भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया.

इससे पहले हावड़ा के सांकराइल औद्योगिक पार्क में एक खाद्य तेल गोदाम में भीषण आग लगने से बड़े पैमाने पर क्षति हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version