WB News : कोलकाता मेट्रो रेल की पटरी पर शव मिलने के बाद ट्रेन सेवा आंशिक रूप से प्रभावित

टॉलीगंज से कवि सुभाष स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं है. उन्होंने बताया कि ‘हम शव को जल्द से जल्द पटरियों से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पुलिस को सूचित कर दिया है.

By Shinki Singh | November 22, 2023 2:12 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को टॉलीगंज और रवीन्द्र सरोबर मेट्रो स्टेशनों (Metro station) के बीच पटरियों पर एक शव पाए जाने के बाद कोलकाता मेट्रो रेल सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि एक मेट्रो ट्रेन चालक ने सुबह करीब नौ बजकर 47 मिनट पर शव देखा, जिसके बाद टॉलीगंज से कवि सुभाष स्टेशन तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं है. उन्होंने बताया कि ‘हम शव को जल्द से जल्द पटरियों से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पुलिस को सूचित कर दिया है. उम्मीद है कि ट्रेन सेवाएं जल्द फिर से शुरू हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि दक्षिणेश्वर से मैदान स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं जारी हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version