WB News : पौष मेला आयोजित न करने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

विश्व भारती के गेट के समक्ष व्यावसायी वर्ग पहुंच गया और जमकर आक्रोश जताया. हालांकि इस दौरान गेट नहीं खोला गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. व्यवसायियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बुधवार से वे लोग विश्व भारती के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

By Shinki Singh | December 5, 2023 3:47 PM
an image

बोलपुर, मुकेश तिवारी : विश्व भारती द्वारा सोमवार को संयुक्त बैठक के बाद पौष मेला इस वर्ष भी नहीं किए जाने की घोषणा के बाद मंगलवार से बोलपुर में हंगामा शुरू हो गया है. आज सुबह विश्व भारती प्रबंधन के खिलाफ स्थानीय पौष मेला बचाव कमेटी और स्थानीय व्यवसायियों ने एक जुट होकर विश्व भारती केंद्रीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है की क्यों विश्व भारती प्रशासन पौष मेला नहीं कर रही है. हालांकि कल की बैठक के बाद विश्व भारती की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पांच मुद्दों को लेकर पौष मेला को रद्द करने की बात कही गई थी. आज पौष मेला बचाव कमेटी के लोगों का कहना है की विश्व भारती के पूर्व कुलपति डॉ विद्युत चक्रवर्ती तानाशाही रवैया के कारण ही बहाना बनाकर पौष मेला को टालते रहे थे.


विश्व भारती केंद्रीय कार्यालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

लेकिन अब नये कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक के आने से नई उम्मीद इस वर्ष जगी थी की इस वर्ष पौष मेला का आयोजन होगा. लेकिन इस बार भी पौष मेला को रद्द कर दिया गया. आज इस मामले को लेकर पौष मेला बचाव कमेटी के लोगों ने जमकर विश्व भारती केंद्रीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. संगठन का कहना है की यदि विश्व भारती को पौष मेला नहीं करना है तो वे लोग न करे हम लोगों को पूर्वपल्ली का माठ दिया जाए ताकि हम लोग राज्य सरकार की मदद से इस मैदान में पौष मेला का आयोजन कर सके. ताकि यहां के व्यवसायियों का रोजगार हो सके. 

Also Read: WB News:पूर्व पंचायत प्रधान के घर पर डकैती की नाकाम कोशिश के बाद पुलिस पानागढ़ के व्यवसायियों को कर रही सतर्क 
व्यवसायियों ने मेले के आयोजन को लेकर सामानों की खरीदारी कर ली

व्यवसायियों का कहना है कि पहले विश्व भारती से उन लोगों को सूचना मिली थी की विश्व भारती द्वारा पौष मेला का आयोजन हो रहा है. छोटे स्तर पर ही होगा. इस बाबत व्यवसायियों ने मेले के आयोजन को लेकर सामानों की खरीदारी कर ली थी. अब अचानक पुनः पौष मेले के रद्द किए जाने से उक्त व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आज विश्व भारती के एक गेट को धक्का देकर सुरक्षा गार्ड को हटाकर केंद्रीय कार्यालय के गेट के समक्ष व्यावसायी वर्ग पहुंच गया और जमकर आक्रोश जताया. हालांकि इस दौरान गेट नहीं खोला गया. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. व्यवसायियों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बुधवार से वे लोग विश्व भारती के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version