Bengal News: मालदा में फंदे से लटका मिला महिला शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Bengal News In Hindi: मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. इस आधार पर पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, हमीदपुर के टोफी इलाके की निवासी परवीन खातून की शादी दो साल पहले अचिंतला गांव निवासी सलीम शेख से हुई थी. दंपती को एक बेटा है. परवीन फिर गर्भवती थी. आखिर में उसकी हत्या कर दी और मामला आत्महत्या का बताने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2021 3:20 PM
मालदा: माथाबाड़ी थाना अंतर्गत हमीदपुर इलाके में एक गृहवधू की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव फंदे से लटकता मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मृतका की पहचान परवीन बीबी (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह गर्भवती थी.
वहीं, मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. इस आधार पर पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, हमीदपुर के टोफी इलाके की निवासी परवीन खातून की शादी दो साल पहले अचिंतला गांव निवासी सलीम शेख से हुई थी. दंपती को एक बेटा है. परवीन फिर गर्भवती थी.
बताया जा रहा है कि दहेज को लेकर गत एक वर्ष से परवीन के ससुरालवाले और मायकेवाले के बीच विवाद चल रहा था. परवीन के पिता ने कुछ रुपये भी दिये थे. मोइनुद्दीन शेख का आरोप है कि रुपये नहीं देने पर बेटी के ससुरालवाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. आखिर में उसकी हत्या कर दी और मामला आत्महत्या का बताने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.