Home Badi Khabar Bengal news : कोलकाता- दिल्ली के बीच अब हर दिन सीधी उड़ान, बंगाल सरकार की मिली मंजूरी

Bengal news : कोलकाता- दिल्ली के बीच अब हर दिन सीधी उड़ान, बंगाल सरकार की मिली मंजूरी

0
Bengal news : कोलकाता- दिल्ली के बीच अब हर दिन सीधी उड़ान, बंगाल सरकार की मिली मंजूरी
SSUCv3H4sIAAAAAAAEAJ2Ry46EIBBF95PMPxjWmvju2L/SmUUJqKQROoAzMR3/fUBkUuvZUedSj1v1/vzIMjKCFZTcs3eIfCyk3Kwz4IRWHpf5xQ1XjBtMOBNOGwESwxEcXRSs3EO1SRnwcYrEOnCb5TY0uxAFx2dfI8K/EnGiR4yzJJyiz/ASITlidhtPltCR/zszPr6SG5i5ovs5MDJiuOQQjTziV/L8cdys2BpsTGjk6ltTkOFDgyq9j

Bengal news, Kolkata news, कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार (West bengal government) ने सोमवार को कोलकाता- दिल्ली की हर दिन सीधी उड़ानों को मंजूरी दे दी. कोलकाता-दिल्ली-कोलकाता की सीधी उड़ानें अब हर दिन नियमित तौर पर चला करेंगे. सरकार से मिली मंजूरी के साथ ही तत्काल प्रभाव से यह नियम लागू हो जायेगा. इससे पहले सप्ताह में 3 दिन ही दिल्ली से कोलकाता के बीच विमान सेवा की इजाजत थी.

कोरोना काल में नियमित विमान सेवा पर अंकुश के बाद हर दिन की उड़ानें रोक दी गयी थीं. लंबे समय तक वंदे भारत योजना (Vande Bharat Scheme) के तहत उड़ानों का संचालन किया जा रहा था. हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने अब यह रोजाना उड़ानों को मंजूरी दे दी है. सोमवार को राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से यह जानकारी देते हुए कहा गया कि तत्काल प्रभाव से यह नियम लागू किया जायेगा.

Also Read: Bengal news : मवेशी तस्करी मामले में BSF के 4 अधिकारियों को CBI ने भेजा नोटिस

गौरतलब है कि देश के दो बड़े महानगरों के बीच हफ्ते में महज 3 दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ही विमान सेवा चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना कर पड़ा रहा था. यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिये इसे नियमित करने की गुहार भी लगायी थी. साथ ही ट्रैवेल एजेंटों ने भी राज्य के मुख्य सचिव को पत्र देकर विमान सेवा नियमित करने का आवेदन किया था.

बता दें कि राज्य सरकार ने जुलाई माह में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 6 महानगरों से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इन महानगरों में नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के अलावा अहमदाबाद, पुणे और नासिक के लिए उड़ान भरी जाती थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन महानगरों में सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी गयी थी.

Posted By : Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version