Bengal News: सोशल मीडिया पर कुछ युवाओं ने अपलोड किया BJP नेता को जान से मारने का धमकी भरा वीडियो, शिकायत दर्ज
Bengal News in Hindi: कुछ युवाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यह धमकी भरा वीडियो शेख राजू के फेसबुक आइडी पर अपलोड किया गया है. यह घटना मानिकचक विधानसभा क्षेत्र की है. पीड़ित भाजपा नेता मिठू कुमार सरकार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2021 4:37 PM
मालदा: तृणमूल कार्यकर्ताओं पर भाजपा मंडल समिति के महासचिव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. यह घटना माणिकचक विधानसभा क्षेत्र की है. पीड़ित भाजपा नेता मिठू कुमार सरकार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उनका आरोप है कि माणिकचक थाना अंतर्गत नूरपुर निवासी कुछ युवाओं ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यह धमकी भरा वीडियो शेख राजू के फेसबुक आइडी पर अपलोड किया गया है. मिठू कुमार ने कहा, ‘मैंने शनिवार रात एक वीडियो देखा जिसमें कुछ तृणमूल कार्यकर्ता मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. मुझ पर किसी भी वक्त हमला हो सकता है.
मैंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.’ वहीं, जिला तृणमूल के नेता दुलाल सरकार ने आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने प्रचार के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं. इस तरह की गतिविधियों से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.