कोलकाता: एक क्लब में कब्जा करने को लेकर शनिवार की देर रात मानिकतला इलाके के नूतन पल्ली में घंटों अशांति व्याप्त रही. इस झड़प के दौरान उपद्रवियों ने दो सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी.
इधर झमेले की जानकारी मिलते ही मानिकतला थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना के बाद रातभर विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रविवार सुबह दोनों पक्ष के कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चार तृणमूल कांग्रेस एवं चार भाजपा समर्थक हैं.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच के दौरान पाया गया कि झमेले में दोनों पक्ष के आठ समर्थक नहीं, बल्कि 20-25 से भी ज्यादा लोग हैं, जो सीधे तौर पर इस झमेले से जुड़े हुए हैं. इन आठ आरोपियों से पूछताछ कर बाकी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
सेंट्रल फोर्स के जवान भी गस्त लगा रहे हैं. विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गतिविधियों की भी निगरानी रखी जा रही है, जिससे किसी भी घटना के बड़ा रूप लेने के पहले तुरंत कार्रवाई की जा सके. ज्ञात हो कि एक क्लब दखल करने को लेकर मानिकतला का नूतनपल्ली में घंटों अशांति व्याप्त रही. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को सामान्य किया था.
Posted By- Aditi Singh
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे