मदन मित्रा के मुताबिक तीनों ही उनकी दोस्त हैं. वे लोग एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैं. होली पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मदन मित्रा के होली खेलने के बुलावे पर तीनों भाजपा प्रत्याशी वहां पहुंची थीं. मौका था हुगली नदी में एक मीडिया समूह के लॉन्च पर आयोजित होली के रंग-बिरंगे कार्यक्रम का.
मदन मित्रा ने यह भी कहा कि राजनीतिक विचारधारा कभी भी निजी संबंधों पर भारी नहीं हो सकती. हमारे राजनीतिक विचार अलग हो सकते हैं, पर होली पर हम सब एक हैं. यही बंग-संस्कृति है. तनुश्री ने कहा कि वह शनिवार तक चुनाव प्रचार कर रही थीं. पर रविवार को उन्होंने ब्रेक लिया है.
हालांकि बाद में उक्त कार्यक्रम को लेकर भाजपा में नाराजगी भी दिखी. पायल सरकार को फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए सफाई देनी पड़ी : दोल उत्सव पर खींची गयी एक तस्वीर से कुछ लोग नाराज हैं. गत 70 वर्षों से बंगाल में चल रही राजनीतिक हिंसा की बलि कई लोग चढ़े हैं. भाजपा के 140 से अधिक कार्यकर्ता मारे गये हैं. दो मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में सौहार्द का माहौल होगा.
Also Read: Bengal Election 2021: डेबरा में भिड़े दो पूर्व IPS, भारती घोष पर पुराने रिकॉर्ड को सुधारने का प्रेशर, TMC का जीत का दावा
Posted by- Aditi Singh