Bengal News : जलपाईगुड़ी में हाथियों का तांडव, घास काटने गई तीन महिलाओं का रौंदा, मौके पर ही मौत
Bengal News Today : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की जंगल में घास काटने गयीं तीन महिलाओं की हाथियों के हमले में मौत हो गयी है. यह घटना मंगलवार तड़के तीन बजे जलपाईगुड़ी मोराघाट वनांचल के छह नंबर सेक्शन में हुई. मृतकों की पहचान सुखी बड़ाईक (60), भादू उरांव (50) और बिरसी उरांव (55) के रूप में हुई हैं. तीनों महिलाएं हल्दीबाड़ी चाय बागान की रहनेवाली थीं.
By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2021 9:40 PM
Bengal News : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की जंगल में घास काटने गयीं तीन महिलाओं की हाथियों के हमले में मौत हो गयी है. यह घटना मंगलवार तड़के तीन बजे जलपाईगुड़ी मोराघाट वनांचल के छह नंबर सेक्शन में हुई. मृतकों की पहचान सुखी बड़ाईक (60), भादू उरांव (50) और बिरसी उरांव (55) के रूप में हुई हैं. तीनों महिलाएं हल्दीबाड़ी चाय बागान की रहनेवाली थीं.
उधर, खबर मिलने के बाद जलपाईगुड़ी वन विभाग के मोराघाट रेंज एवं बानरहाट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उनके प्रयास से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं अधिकारी मामले की छानबीन करने में जुट गे हैं.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के तीन बजे हल्दीबाड़ी चाय बागान की चार महिलाएं बागान के समीप मोराघाट जंगल में घास काटने गयी थीं. इस दौरान अचानक दो जंगली हाथियों ने उन पर हमला कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि हाथियों ने उन्हें पैरों से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मोराघाट रेंज के ऑफिसर राजकुमार पाल ने बताया मोराघाट जंगल के सीजीएम 6 नंबर सेक्शन से तीन महिलाओं के शव बरामद किये गये हैं. मृत महिलाओं के परिजनों को मुआवजा मिलेगा या नहीं, इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की जायेगी.