Bengal News: अनियंत्रित हुई लॉरी, चपेट में आये वैन और बाइक,हादसे में एक मौत, छह घायल

Bengal News in hindi: सोमवार एक लॉरी ने एक बाइक और दो सब्जी वैन को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने लगभग ढाई घंटे तक पथावरोध कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्णानगर की ओर से तेज गति से आ रही लॉरी ने गौरंगा ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर एक चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2021 3:09 PM
feature

कल्याणी: नदिया जिले के नवद्वीप में सोमवार एक लॉरी ने एक बाइक और दो सब्जी वैन को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये. घटना से गुस्साये लोगों ने लगभग ढाई घंटे तक पथावरोध कर प्रदर्शन किया.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान तपन कुमार मोदक (60) के रूप में हुई है. वह पूर्व बर्दवान के कलीतला समुद्रगढ़ इलाके का रहनेवाला था. बनगांव के शिमुलतला निवासी आरोपी लॉरी चालक रतन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉरी को जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक, लॉरी, बनगांव से लोहा लोड करने के लिए झारखंड जा रही थी. हादसा सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे नवद्वीप में गौरंगा पुल से सटे फरसडांगा इलाके में कृष्णानगर-नवद्वीप राज्य मार्ग पर हुआ

इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत में कृष्णानगर के शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में एक सब्जी विक्रेता समेत पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 Live Phase 3 Voting: हुगली में 56.46 फीसदी मतदान, ममता बोलीं- भाजपा ने टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल के सिर पर वार किया

Posted By- Aditi Singh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version