बंगाल : मालिक ने घूमने के लिए नहीं दी बीएमडब्ल्यू कार, ड्राइवर ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध को कई दिनों से घर के बाहर नहीं देखा गया था. कल्याण को आमतौर पर शाम को गाड़ी चलाते या बाहर घूमते देखा जाता था. हालांकि बगानबाड़ी का मुख्य द्वार खुला था. वहां से घर काफी अंदर की ओर है

By Shinki Singh | September 23, 2023 5:06 PM
feature

पश्चिम बंगाल के दमदम के नागेरबाजार के बागानबाड़ी में एक वृद्ध की हत्या के मामले में उनकी बीएमडब्ल्यू कार के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ड्राइवर का नाम सौरभ मंडल है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सौरभ ने बुजुर्ग की कार से दीघा जाने की योजना बनायी थी. लेकिन बुजुर्ग सौरभ को कार देने के लिए राजी नहीं हुआ. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर ने गुस्से में आकर अपने मालिक की हत्या कर दी. बुजुर्ग की लग्जरी कार बरामद कर ली गई है.

ड्राइवर से पूछताछ से हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है

मृतक का नाम कल्याण भट्टाचार्य (72) है. नागेरबाजार में नयापट्टी पानी टंकी से सटे इलाके में कुछ बीघे जमीन पर उनका एक बगीचे का घर है. बीते बुधवार की रात उसके घर से उसका शव बरामद किया गया. बुजुर्ग के पास एक पालतू कुत्ता और एक लग्जरी कार है. कार जा चुकी थी. घटना की जांच के बाद बुजुर्ग के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. कार बरामद कर ली गई. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि ड्राइवर से पूछताछ से हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
नागेरबाजार पुलिस मौके पर पहुंची

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध को कई दिनों से घर के बाहर नहीं देखा गया था. कल्याण को आमतौर पर शाम को गाड़ी चलाते या बाहर घूमते देखा जाता था. हालांकि बगानबाड़ी का मुख्य द्वार खुला था. वहां से घर काफी अंदर की ओर है. गेट हमेशा खुला नहीं रहता. लेकिन यह पिछले रविवार से खुला था. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी. उन्होंने बुजुर्ग को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सूचना मिलने के बाद नागेरबाजार पुलिस मौके पर गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाहरी गेट तो खुला था लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद था. अंदर से बदबू आ रही थी. ताला खोलने पर बुजुर्ग का शव फर्श पर पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

Also Read: ममता बनर्जी की चेतावनी के बावजूद राज्यपाल ने आधी रात को कन्याश्री विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version