बंगाल : बेटे ने लिया लोन,अपमानित हो रहे थे माता-पिता, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या 

बताया जा रहा है की लोन लेने के बाद रमेश इलाके से नदारद है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप है. कथित तौर पर लोन देने वाली संस्था के लोगों ने मां का अपमान कर घर से बाहर निकाल दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2023 12:58 PM
feature

 बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के बडशुल ग्राम पंचायत के गोपालपुर गांव में गुरुवार सुबह घर से एक दंपती का फांसी से झूलता शव मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर पति पत्नी के शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस घटना को लेकर समूचे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने मृतकों का नाम हेमंत मलिक (65), रेखा मलिक (54) बताया है.

छोटे बेटे ने लिया था लोन

घटना को लेकर हेमंत के बड़े बेटे मनेश मलिक का आरोप है की छोटे भाई रमेश ने एक बैंक और एक निजी संस्था से लोन लिया हुआ था. उक्त लोन वह नहीं चुका पा रहा था. मनेश का आरोप है की तीन दिन पहले जब मां नाना के घर जमालपुर के जामुदाह गांव गई हुई थी तो वहां कथित तौर पर लोन देने वाली संस्था के लोगों ने मां का अपमान कर घर से बाहर निकाल दिया था. चूंकि पिता विगत पंद्रह दिनों से सेरीब्रल अटैक के कारण बीमार चल रहे थे. इस बीच बुधवार को बैंक के लोग घर पर पहुंच गए और लोन का पैसा मांगने लगे.

Also Read: प्रेम संबध से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या, आसनसोल में हुए कोमल हत्याकांड का हुआ खुलासा
बैंक के लोग घर पर पहुंच गए और लोन का पैसा मांगने

आरोप है की सुबह से दोपहर तक उक्त लोग घर पर बैठ कर मां और पिता का बहुत अपमान किया .उन लोगों ने जमीन बेचकर रुपए चुकाने का भी दवाब दिया.इसी अपमान के कारण ही मां और पिता ने देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह दोनों का शव फंदा से झूलता मिला. बताया जा रहा है की लोन लेने के बाद रमेश इलाके से नदारद है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप है.

Also Read: photos : पानागढ़ में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सप्ताहव्यापी रामकथा शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version