बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED ने की बड़ी कार्रवाई, शांतनु व कुंतल के 35 बैंक खाते किए फ्रीज

Bengal Teacher Recruitment Scam: बैंक खातों से 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन होने की जानकारी इडी के हाथ लगी है. हालांकि, जांच के बाबत केंद्रीय जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2023 11:21 AM
feature

Bengal Teacher Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्त में हैं- शांतनु बंद्योपाध्याय और कुंतल घोष. मामले में गिरफ्तारी के बाद दोनों को तृणमूल कांग्रेस से भी निष्कासित कर दिया गया है. दोनों आरोपियों को लेकर लगातार नये-नये तथ्य इडी के हाथ लग रहे हैं. जांच में शांतनु के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, इडी ने शांतनु और कुंतल के 35 बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिये हैं. यह बात सामने आ रही है कि पूछताछ में शांतनु ने कई प्रभावशाली लोगों के नाम भी उगले हैं.

उसका दावा है कि उसने कुछ प्रभावशाली लोगों के आदेश पर ही यह काम किया. इसमें कुंतल का नाम भी शामिल है. इडी ने शांतनु, उसकी पत्नी व दोनों की कंपनियों से जुड़े करीब 25 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि होने की बात सामने आयी है. ये रुपये कहां से आये, इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, इडी ने कुंतल घोष के भी 10 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.

उसके बैंक खातों से 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेनदेन होने की जानकारी इडी के हाथ लगी है. हालांकि, जांच के बाबत केंद्रीय जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं बताया है. गौरतलब है कि इडी ने गत 10 मार्च को भ्रष्टाचार के मामले में हुगली निवासी शांतनु को गिरफ्तार किया था. उसके पहले यानी 21 जनवरी को इडी ने कुंतल को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के बाद शांतनु की गिरफ्तारी हुई.

Also Read: अखिलेश यादव का बंगाली दाव, कांग्रेस को दरकिनार कर तीसरे मोर्चे की तैयारी
टॉलीवुड कलाकार बोनी सेनगुप्ता व सोमा ने कुंतल से लिये रुपये इडी के हवाले किये

घोटाले में गिरफ्तार कुंतल का संबंध टॉलीवुड से भी हैं. उसके संपर्क में अभिनेता बोनी सेनगुप्ता और अभिनेत्री सोमा चक्रवर्ती भी थे. दोनों ने कुंतल घोष से रुपये लिये थे. इडी इनसे पूछताछ कर चुकी है. अब दोनों से कुंतल से लिये रुपये इडी के हवाले कर दिया है. बोनी ने करीब 44 लाख रुपये और सोमा ने 55.63 लाख रुपये दिये हैं, जो उन्हें कुंतल से मिला था. बताया जा रहा है कि टाॅलीवुड के कुछ अन्य अभिनेता व अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में हैं. जल्द ही ऐसे करीब छह कलाकारों को इडी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version