पश्चिम बंगाल : सोशल मीडिया के लिए ‘रील’ बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत

पूर्व रेलवे के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि घटना दुर्भाग्यजनक है. अभिभावकों को भी इसे लेकर सतर्क होने की जरूरत है. उनका कहना था कि रील व रियल लाइफ एक नहीं है. रेल पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

By Shinki Singh | December 21, 2023 4:02 PM
feature

पश्चिम बंगाल में रील्स (वीडियो) बनाते समय ट्रेन के धक्के से तीन किशोर की मौत हो गयी. घटना मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के सूती थाना क्षेत्र के फिडर कैनल के अहिरन सेतु पर हुई. इस घटना में दो किशोर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जंगीपुर महकमा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर के नाम अमाउल शेख (14), रियाज शेख (16) व शमिउल शेख (17) बताया गया है. तीनों इंग्लिश साहापाड़ा के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम अहिरन सेतु पर कुछ किशोर रील बनाने की तैयारी कर रहे थे.

उसी दौरान जंगीपुर से फरक्कागामी एक ट्रेन वहां पहुंच गयी. तेज गति से ट्रेन के आ जाने से किशोरों को वहां से भागने का मौका नहीं मिला. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. रोहित शेख व आकाश शेख नामक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. ये सभी स्थानीय एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सेतु पर अक्सर युवक-युवतियां रील बनाते रहे हैं. इस पर सख्ती की जरूरत है.

Also Read: Mamata Banerjee : बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलीं ममता बनर्जी

पूर्व रेलवे के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि घटना दुर्भाग्यजनक है. अभिभावकों को भी इसे लेकर सतर्क होने की जरूरत है. उनका कहना था कि रील व रियल लाइफ एक नहीं है. रेल पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है. गौरतलब है कि अक्सर इस ब्रीज पर लोग रील्स बनाने के लिये जाते रहते है.पूर्व रेलवे

Also Read: बंगाल : ममता बनर्जी की दिल्ली में मौजूदगी के बीच विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सचिवालय का किया औचक दौरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version