Also Read: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी से ममता का तंज, CM दीदी बोलीं- ‘आपकी ब्रिगेड की रैली B-ग्रेड‘…
‘आशोल पोरिबोरतोन’ पर बेस्ड सॉन्ग
बीजेपी के वीडियो में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को गुस्से में दिखाया गया है. इस वीडियो में सवाल है कि ‘इतना गुस्सा क्यों दीदी? सभी बातों में इतना गुस्सा क्यों करती हैं आप? दीदी गुस्सा नहीं करके काम पर मन लगाया होता? बदला नहीं, बदलाव आ रहा है, गुस्सा क्यों करती हैं दीदी?’ वीडियो में रैप सॉन्ग भी शामिल किया गया है. गाने को टीएमसी के ‘खेला होबे’ के मुकाबले बनाने की बात कही जा रही है. ममता पर बीजेपी का वीडियो ‘आशोल पोरिबोरतोन’ को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Also Read: नंदीग्राम का महासंग्राम: 2016 को दोहराने उतरे हैं सेनापति शुभेंदु, महारानी ममता के सामने सफल होगी रणनीति? क्या हैं हॉटसीट के आंकड़े
कई बार नाराज दिख चुकी हैं ममता बनर्जी
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कई मौके पर नाराज दिख चुकी हैं. पिछले दिनों नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में ‘पराक्रम दिवस‘ का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं. जब सीएम ममता बनर्जी बोलने के लिए खड़ी हुई थीं, तब मौजूद भीड़ ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था. इससे नाराज होकर ममता बनर्जी ने बोलने से इंकार कर दिया था. वहीं, कार्यक्रम के मंच से ही पीएम मोदी को काफी भला-बुरा भी कहा था.