Home Badi Khabar Coronavirus News : कोलकाता और उत्तर 24 परगना में बाकी है मतदान, कोरोना केस ने बढ़ाई टेंशन, क्या वोट फीसदी पर पड़ेगा असर?

Coronavirus News : कोलकाता और उत्तर 24 परगना में बाकी है मतदान, कोरोना केस ने बढ़ाई टेंशन, क्या वोट फीसदी पर पड़ेगा असर?

0
Coronavirus News : कोलकाता और उत्तर 24 परगना में बाकी है मतदान, कोरोना केस ने बढ़ाई टेंशन, क्या वोट फीसदी पर पड़ेगा असर?

पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान के बीच कोरोना का कहर लगातार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 2300 से अधिक नए केस सामने आए हैं. बंगाल की राजधानी कोलकाता और उत्तर 24 परगना में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इन दोनों जिलों में अभी मतदान होना बाकी है. ऐसे में यहां बढ़ते कोरोना के केस ने टेंशन बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि अगर इसी तरह कोरोना के केस बढ़ता रहा को यहां पर मतदान फीसदी में गिरावट हो सकती है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 29,394 नमूने जांचे गये हैं. इनमें 2,390 नमूनों के रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जो इस साल का सार्वाधिक आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से आठ लोगों की मौत भी हुई है. वहीं कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 722 लोग संक्रमित हुए हैं एवं तीन लोगों की मौत हुई है. उत्तर 24 परगना में 548 लोग संक्रमित हुए हैं एवं तीन व्यक्ति की मौत हुई है. ज्ञात हो कि पिछले साल कोरोना काल में इन दो जिलों से ही संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे

बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,00,024 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 24 घंटे में 867 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसी के साथ स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़ कर 5,75,371 हो गयी है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 14,290 हो चुकी है, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 10,363 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य का रिकवरी रेट 95.89% है, जो अब लगातार घट रहा है. उधर, एक बार फिर कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में लगतार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है.

बताते चलें कि उत्तर 24 परगना में 17 अप्रैल और 22 अप्रैल को वोट डाला जाएगा, जबकि कोलकाता में 26 और अप्रैल को मतदान है. दोनों जिलों में विधानसभा की कुल 41 सीट है. अगर कोरोना का कहर इसी तरह बढ़ता रहा तो इन जिलों में वोटिंग परसेंटेज पर फर्क पड़ सकता है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: चौथे चरण के मतदान से पहले बढ़ी ममता बनर्जी की मुश्किलें! चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, पढ़ें पूरा मामला

Posted By : Avinish kuamar mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version