कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात आने पर लोगों का ध्यान सबसे पहले टाटा की नेक्सन कार की ओर जाता है. यह कार अच्छी है, लेकिन 5 सीटर होने की वजह से यह बड़ी फैमिली के लिए नहीं है. उन्हें 7 सीटर कार की जरूरत है. ऐसी स्थिति में लोगों का ध्यान भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की अर्टिगा कार की ओर जाता है. मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है. कार बेहतरीन इंजन और माइलेज के साथ आती है. कंपनी की यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है. आइए, जानते हैं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में…
मारुति सुजुकी अर्टिगा का इंजन
मारुति सुजुकी इंडिया अपनी अर्टिगा कार में 1.5 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑफर करती है. ये माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये इंजन 103 बीएचपी की पावर जनरेट करती है. वहीं इसका टॉर्क 136.8 एनएम का टॉर्क देती है. वहीं सीएनजी पर भी कार की पावर कम नहीं है. सीएनजी पर कार 88 बीएचपी की पावर और 121 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी आपको मिलता है. वहीं नेक्सॉन की बात की जाए तो 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा की माइलेज
अब अर्टिगा के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.
Also Read: हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस
मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स
कार में आपको 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, पैडल शिफ्टर्स, 4 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम
मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत
अर्टिगा की कीमत की बात की जाए तो इसका बेस वेरिएंट 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है. वहीं कार का टॉप वेरिएंट 13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है.