Best Wedding Shoot In Delhi: दिल्ली अपनी संस्कृति और विरासत के लिए प्रसिद्ध है. यहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे दिल्ली में मौजूद वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट लोकेशन के बारे में.
हौज खास
दिल्ली में अगर आप वेडिंग फोटोशूट के लिए लोकेशन खोज रहे हैं तो हौज खास बेस्ट है. यहां दूर-दूर से लोग प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां पर कपल्स भी घूमने आते हैं. इस जगह पर आपको फोटोशूट के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें मिल जाएंगी.
अग्रसेन की बावली
प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली में बेस्ट लोकेशन अग्रसेन की बावली है. यह जगह एकदम परफेक्ट है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ आराम से फोटोशूट करा सकते हैं. अग्रसेन की बावली हैली रोड, केजी मार्ग, दीवानचंद इमेजिंग सेंटर के पास है.
लोधी गार्डन
दिल्ली में वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है लोधी गार्डन. यह दक्षिणी दिल्ली के लोधी रोड में खान मार्केट के पास स्थित है. यह दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. इतना ही नहीं यह जगह फोटोशूट के लिए सबसे खूबसूरत भी माना जाता है.
डियर पार्क
दिल्ली में अगर आप अपने पार्टनर के साथ वेडिंग फोटोशूट के लिए लोकेशन खोज रहे हैं तो डियर पार्क सबसे सुरक्षित और खूबसूरत है. इस पार्क में एक आकर्षक झील है, जिसमें लॉन बना हुआ है और फूलों की क्यारियों से पार्क गुलजार हो रखा है. यहां मोर हिरण, खरगोश को देखा जा सकता है.
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
भारत की राजधानी दिल्ली में वेडिंग फोटोशूट के लिए सबसे खूबसूरत जगह गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज है. यह जगह दिल्ली के साकेत के पास सैदुलाजाब इलाके में है. यहां पर आपको मुगल गार्डन, बांस कोर्ट, वॉटर लिली वाले पूल, जड़ी-बूटी पार्क और सौर ऊर्जा पार्क के तर्ज पर बने अलग-अलग सेक्शन देखने को मिल जाएंगे. यहां आप प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे