Betla National Park: पर्यटकों से हुआ गुलजार, दुर्गा पूजा में कमरे की होने लगी बुकिंग, ये है एंट्री फीस

पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाला बेतला नेशनल पार्क शनिवार को फिर से गुलजार हो गया. बड़ी संख्या में पर्यटक पार्क पहुंचे. अब पर्यटक यहां के जंगल और जानवरों का दीदार कर रहे हैं. पिछले एक जुलाई से तीन महीने के लिए जंगली जानवरों के प्रजनन काल को देखते हुए सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.

By Guru Swarup Mishra | October 1, 2022 8:40 PM
an image

पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष, डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने पार्क का मुख्य द्वार खोला. पिछले एक जुलाई से तीन महीने के लिए जंगली जानवरों के प्रजनन काल को देखते हुए सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. बेतला नेशनल पार्क खुलते ही बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. दूरदराज से आये पर्यटकों ने बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण किया.

फील्ड डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क में सैलानियों को सभी सुविधाएं मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. पर्यटकों को भी पार्क प्रबंधन के नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पार्क परिसर को स्वच्छ रखने में मदद करें. डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि स्थानीय लोगों को इससे न केवल रोजगार मिले, बल्कि पर्यटकों को भी भरपूर मनोरंजन प्राप्त हो सके. पार्क खुलने के बाद बेतला की रौनक फिर लौट आयी है. दुर्गा पूजा में छुट्टी को लेकर कई सैलानियों के द्वारा यहां के वन विभाग व पर्यटन विभाग के कमरे को बुक करा लिया गया है. दुर्गा पूजा में अधिक से अधिक पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है. इस मौके पर वनपाल उमेश दुबे, संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

पार्क बंद होने से बेतला आने वाले सैलानियों का सिलसिला लगभग थम गया था. पार्क में जंगली जानवरों को करीब से दर्शन करने के लिए यहां देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों की संख्या भी अधिक होती है. इससे पर्यटन उद्योग को काफी बढ़ावा मिलता है. स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिलता ही है, वन विभाग व पर्यटन विभाग को भी राजस्व की प्राप्ति होती है.

पिछले तीन महीनों के दौरान बेतला नेशनल पार्क की रौनक बदल गयी है. बारिश होने से जहां जंगल में हरियाली आ गयी है, वहीं जंगली जानवरों की संख्या में भी काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार हाथी, तेंदुआ, बायसन, चीतल, जंगली सूअर, हायना सहित बड़ी संख्या में बंदर व लंगूरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.

दुर्गा पूजा की छुट्टी को लेकर बेतला नेशनल पार्क में हाउसफुल की स्थिति बन जाती है. यहां मौजूद वन विभाग, पर्यटन विभाग के विश्रामगृह के अलावा निजी होटलों में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. कई लोगों ने अभी से दुर्गा पूजा की छुट्टी में अपने लिए कमरे की बुकिंग करा ली है. बेतला नेशनल पार्क घूमने के लिए पर्यटकों को 400 रुपये एंट्री फीस देनी होती है. इसके अलावा जंगली जानवरों का दीदार कराने के लिए जाने वाले टूरिस्ट गाइड को 150 रुपये देना होता है. यदि पर्यटकों के पास अपना वाहन नहीं होता है तो बेतला में मौजूद निजी वाहन से पार्क घूमा जा सकता है. इसके लिए अलग से 700 रुपये किराया देना पड़ता है.

रिपोर्ट : संतोष कुमार, बेतला, लातेहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version