West Bengal : नये वर्ष में भांगड़ समेत चार नये थाने जुड़ेंगे कोलकाता पुलिस से
चार थानों के अलावा एक ट्रैफिक गार्ड भवन का भी सीपी ने दौरा किया है कहा जल्द ही शेष बचे थाने जुड़ेंगे. कोलकाता पुलिस की तरफ से डंडे, हेलमेट, वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरण पहुंचा दिये गये हैं.
By Shinki Singh | January 1, 2024 4:14 PM
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने दक्षिण 24 परगना के अंतर्गत पड़नेवाले भांगड़ समेत आसपास के थानों को कोलकाता पुलिस के अधीन लाने की घोषणा की थी. इस सिलसिले में सीएम के निर्देश के बाद विधानसभा में एक कानून भी पारित किया गया. इसके बाद लगातार इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं. अब नये साल में भांगड़ समेत चार नये थाने भांगड़, उत्तर काशीपुर, पोलेरहाट और चंदनेश्वर थाने कोलकाता पुलिस के दायरे में जुड़नेवाले हैं.
चार नये थानों को कोलकाता पुलिस में जोड़ा जायेगा
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने भांगड़ समेत आसपास के कई थानों एवं डिप्टी कमिश्नर (डीसी) दफ्तर का दौरा कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा पहले ही की थी. इस पर अमल किया गया है. पहले चरण के तहत चार नये थानों को कोलकाता पुलिस में जोड़ा जायेगा. इसके साथ एक ट्रैफिक गार्ड को भी कोलकाता पुलिस में जोड़ा जायेगा. इसके बाद घोषणा किये गये शेष थानों को कोलकाता पुलिस के दायरे में लाया जायेगा.
इधर, सूत्र बताते हैं कि आगामी 2 जनवरी 2024 को भांगड़ समेत चार थाने कोलकाता पुलिस में शामिल होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 2 जनवरी 2024 को नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक आधिकारिक समारोह में औपचारिक तौर पर भांगड़, उत्तर काशीपुर, पोलेरहाट और चंदनेश्वर थाने को अब से कोलकाता पुलिस के अधीन लाने की घोषणा करेंगी. शनिवार की रात भांगड़ के इन चारों पुलिस स्टेशनों में कोलकाता पुलिस की तरफ से डंडे, हेलमेट, वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरण पहुंचा दिये गये हैं.थानों को कोलकाता पुलिस से जाेड़ने से कानून व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेंगी.