Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की यात्रा का नजारा धनबाद में देखने को मिला. लाल रंग की जिप्सी में सवार राहुल गांधी का काफिला सरायढेला स्थित झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास रघुकुल के पास रुका. लोगों ने राहुल गांधी को फूलों से लाद दिया. इस बीच चार बच्चे राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़े और यात्रा को लेकर अपने गुल्लक राहुल गांधी सौंप दिए. बच्चों में पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बेटे स्वनत सिंह, अभिषेक सिंह के बेटे शौर्य सिंह और बेटी अनन्या सिंह के साथ साकिर खान के बेटे आसान खान शामिल थे. राहुल गांधी ने चारों बच्चों से उनका नाम पूछा और कहा कि गुल्लक क्यों दे रहे हैं, तब बच्चों ने कहा कि इस यात्रा के दौरान खर्च हैं और हम लोग अपनी जमा पूंजी आपको दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें