Durga Puja 2023 : भवानीपुर 75 पल्ली में दिखेगा पहाड़ी फलों से तैयार किया गया आकर्षक मंडप

भवानीपुर 75 पल्ली का अपनी परंपरा, सभ्यता और संस्कृति में विश्वास जारी है. इस बार भवानीपुर 75 पल्ली का पंडाल पहाड़ी फलों से बनाया जा रहा है. मंडप में इन फलों को पारंपरिक तरीके से सजावट के लिए उपयोग किया गया है.

By Shinki Singh | October 17, 2023 1:41 PM
an image

भवानीपुर 75 पल्ली दुर्गापूजा मंडप हर साल एक से बढ़कर एक अनोखी थीम पर आधारित मंडप निर्माण के कारण दर्शकों के दिल में घर कर गया है.

इस बार भवानीपुर 75 पल्ली का पंडाल पहाड़ी फलों से बनाया जा रहा है. मंडप में इन फलों को पारंपरिक तरीके से संसाधित और सजावट के लिए उपयोग किया गया है.

इस वर्ष यह दुर्गा पूजा 59वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. आयोजक इस बार पूजा मंडप का निर्माण पहाड़ी फलों पर आधारित थीम पर कर रहे हैं.

इस वर्ष मंडप में देवी की प्रतिमा कलाकार प्रशांत पाल द्वारा बनाई गई है, जिसमें हमारी पुरानी सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखेगी.

दुर्गा पूजा में जो दान और सदस्यता की राशि एकत्रित होती है, उसका एक हिस्सा साल भर सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाता है.

मंडप के भीतर दर्शकों को देवी दुर्गा की प्रतिमा में पुरानी सभ्यता और संस्कृति की झलक मिलेगी. मां दुर्गा की प्रतिमा को काफी आकर्षक बनाया गया है.

कमेटी के सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि यहां आनेवाले दर्शकों को यहां मंडप की सजावट के अलावा माता की प्रतिमा काफी पसंद आयेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version