जानें भेड़िया ने कमाई
25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म भेड़िया ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे इसका कलेक्शन भी बढ़ा. लेकिन अभी तक ये 50 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई. अर्ली ट्रेड के मुताबिक, मूवी ने 7वें दिन करीब 3 करोड़ का बिजनेस किया. अबतक टोटल कलेक्शन 42 करोड़ रुपये का हुआ है. चलिए आपको बताते है अबतक का कलेक्शन
-
पहला दिन: 7.48 करोड़ रुपये
-
दूसरे दिन: 9.57 करोड़ रुपये
-
तीसरे दिन: 11.50 करोड़ रुपये
-
चौथे दिन :3.85 करोड़ रुपये
-
पांचवे दिन: 3.50 करोड़ रुपये
-
6वें दिन: 3.2 करोड़ रुपये
-
7वें दिन: 3 करोड़ रुपये
दृश्यम 2 का जलवा कायम
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. वहीं, आज आयुष्मान खुराना की एक्शन मूवी एक एक्शन हीरो रिलीज हो रही है. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. अब तक कमाई 160 करोड़ का बिजनेस हो चुका है.
वरुण धवन ने फिल्म भेड़िया के बारे में कही थी ये बात
वरुण धवन ने फिल्म भेड़िया के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा था से कहा था, जब से मैं एक अभिनेता बना, मेरा उद्देश्य हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करना रहा है. ज्ञान नहीं बांटना पर पब्लिक को एन्जॉय कराना है. स्त्री एक पैसा वसूल फिल्म थी और भेड़िया भी टॉप क्लास वीएफएक्स के साथ. निर्देशक अमर ने बहुत मेहनत की है. उम्मीद है हम आपको निराश नहीं करेंगे. हम जनता को सिनेमाघरों तक लाना चाहते है.