Varanasi News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर पर माथा टेक बोले- BJP के अखंड भारत में बहुजन समाज नहीं

उन्होंने कहा, ‘रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई 71 साल के लोकतंत्र में हमेशा से लड़ी जा रही है क्योंकि आज तक वही नहीं मिला है. देश में 80 करोड़ लोग ऐसे हैं जो देश में सस्ते भोजन पर डिपेंड हैं.’

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 1:29 PM
feature

Varanasi News: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के वाराणसी पहुंचे. भीम आर्मी प्रमुख ने रविदास मंदिर में माथा टेका और यूपी विधानसभा चुनाव के लिए और तमाम मुद्दों पर मीडिया से वार्ता की.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर में माथा टेकने के बाद कहा, ‘भारत मजबूत बने. अखंड भारत बने. मजबूती आये. अंदर से जाति-धर्म पर हम बंटे हुए हैं, यह सब खत्म हो. यही मेरी प्रार्थना है.’ उन्होंने बीजेपी के अखंड भारत के सवाल पर कहा कि उनके अखंड भारत में बहुजन समाज नहीं है. इस प्रदेश सहित पूरे देश के लोग एससी, एसटी, ओबीसी के लोग माइनॉरिटी के लोग उनके अखंड भारत में नहीं हैं. अगर होते तो प्रयागराज में 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलित बच्चों के साथ धोखा नहीं करते. उन्होंने कहा कि जेएनयू में पिछड़े और दलित बच्चों के साथ धोखा नहीं करते. बीएचयू में पिछड़े और दलित बच्चों के साथ धोखा नहीं करते.

उन्होंने आगे कहा कि उनके अधिकार नहीं छीनते. उन्हें हत्या और रेप जैसी तमाम शोषण को सहना नहीं पड़ता. इससे हमें समस्या है. उस पर आज तक बुनियादी काम आज तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई 71 साल के लोकतंत्र में हमेशा से लड़ी जा रही है क्योंकि आज तक वही नहीं मिला है. देश में 80 करोड़ लोग ऐसे हैं जो देश में सस्ते भोजन पर डिपेंड हैं.’ उन्होंने कहा कि कभी किसी सोचा है कि वे कौन लोग हैं. हम सरकार के करनी और कथनी को समझते है, सरकार जो कहती है वो कभी करती नहीं है.

काशी विश्वनाथ धाम के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चुनाव में वोट चाहिए. जो लोग साढ़े चार साल काम नहीं करते हैं उन्हें वोट पाने के लिए इस तरह की तमाम चीज़ों का फायदा उठाना पड़ता है. चुनाव में बीजेपी का तो चाल-चरित्र रहा है, बंटवारे की राजनीति का. बीजेपी धर्म की राजनीति करती है और हम धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ते हैं. प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वोट के लिए कर रहे हैं. हम जो कर रहे हैं हमारा धार्मिक और जो स्वतंत्रता जो अधिकार हमें मिले हैं उनके लिए कर रहे हैं.

यूपी चुनाव में हो रहे गठबंधन के सवाल पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि गठबंधन होगा तो मीडिया को सूचित किया जाएगा. अभी तो जनता से बहुजन समाज के लोगों से गठबंधन करने का प्रयास किया जा रहा है. हमें अपनी मेहनत से जीतना होगा तो हम जनता को तैयार कर रहे हैं जो समाज है, जो युवा है, जो महिलाएं हैं, उन सबको जो बुजुर्ग लोग है, जो जिम्मेदार लोग हैं, मेहनतकश मजदूर हैं, हाथ के दस्तकार है उन सभी लोग को तैयार कर रहे हैं कि वे अपने वोट का सही प्रयोग करें. वे वोट धर्म-जाति के एजेंडे पर नहीं बल्कि अपने अधिकारों के लिए वोट दे और वोट की कीमत को समझें. देश में कुछ पार्टियां हैं जो दलित शोषित की बात करते हैं. उनके साथ भीम आर्मी का गठबंधन किए जाने के सवाल पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि चुनाव के समय दलित शोषित की बात सभी लोग करते हैं लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते हैं. आप जिन पार्टियों की बात कर रहे हैं, उनके नेता ही बता सकते हैं कि उनका वो क्या करने वाले हैं.

अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोलते है कि दूसरे के काम को अपना बता के बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है के सवाल पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि ये तो आप के सामने है कि ये सरकार क्या कर रही है और अगर सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में अगर काम किया होता तो आज मंदिर-मस्जिद, धर्म के मुद्दे पर आने की जरूरत क्या पड़ती.

इसके अलावा पीएम का ट्वीटर अकाउंट हैक होने के सवाल पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री का ट्वीटर अकाउंट हैक हो जाता है. जहां सरकार पेगासेस लगाकर लोगों के ट्वीटर अकाउंट हैक करती है, उनकी पर्सनल जिंदगी को हैक करती है तो हालात क्या है? सुरक्षा कहां है? न आंतरिक है न बाहरी है. चाइना कब्जा कर रहा है. देश में प्रधानमंत्री बोलना नहीं चाहते. दो-दो गांव बसा लिया है चीन ने. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी बड़े-बड़े दावे करते हैं हवा हवाई है चीज़े.’

सीडीएस विपिन रावत और साथ में शहीद हुए सेना के अन्य जवानों पर चंद्रशेखर ने कहा, ‘मुझे उनके परिवारों के लिए और नायकों के लिए संवेदना है. मेरा यह मानना है कि बहुत बड़ी क्षति है. ये क्षति किसी भी तरह से पूरी नहीं हो सकती है. जनरल विपिन रावत एक योग्य और बहादुर सिपाही थे. मेरे हिसाब से उनकी क्षति शायद पूरी नहीं हो सकती.’ यूपी चुनाव के परिणाम पर कहा कि यूपी चुनाव में इस बार वंचित वर्ग के लोग जो परिणाम देंगे वह चौकाने वाले होंगे.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version