Bhojpuri Song: लॉकडाउन में रिलीज हुआ Akshara Singh का ‘ऐ चंदा’ गाना, पति की याद में बहा रही आंसू

Akshara Singh ने अपना एक धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘ऐ चंदा’ रिलीज किया है. यूट्यूब पर आते ही यह गाना वायरल हो गया है.

By Divya Keshri | April 27, 2020 8:46 AM
feature

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में छाईं हुईं हैं. उनके हर गाने के प्रति दर्शकों के बीच गजब की दिवानगी देखने को मिल रही है. अब अक्षरा अपने सिंगिंग टैलेंट से भी फैंस को रिझा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक धमाकेदार भोजपुरी गाना ‘ऐ चंदा’ रिलीज किया है. यूट्यूब पर आते ही यह गाना वायरल हो गया है.

दरअसल यह गाना एक नवविवाहिता के विरह की है, जिसके पति उसके पास नहीं हैं. गाने के जरिये अक्षरा उन्हीं को याद कर रही है. यह गाना अक्षरा के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. गाना ‘ऐ चंदा’ को अक्षरा सिंह ने खुद ही गाया है. इस गाने का लिरिक्स राज कुमार सहनी ने तैयार किया है, जबकि म्यूजिक अजय सिंह बच्चा जी ने दिया है. डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.

लॉकडाउन के दौर में रिलीज किए गए अक्षरा के इस गाने को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने ये गाना लॉकडाउन में अपने घर वालों से दूर दूसरे जगहों पर फंसे हुए लोगों को समर्पित किया है. अक्षरा कहती हैं कि मेरा यह गाना लॉक डाउन में लोगों का मनोरंजन करेगी.

अक्षरा ने कहा इस गाने की शूटिंग बहुत पहले हो गयी थी. लॉकडाउन की वजह से इस गाने को रिलीज करने में थोड़ा लेट हुआ. लेकिन मुझे लगता है कि इस वक्त यह गाना लोगों को पसंद आयेगी. लोग घरों में अपने परिवार के साथ मिलकर इसे इंजॉय कर पायेंगे और ये समझ पायेंगे कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अच्छी चीजों का निर्माण होता है. वैसे मैं कोरोना से लेकर बचाव के लिए लोगों से आग्रह करूंगी कि आज कल है, तो कल आज होगा, इसलिए अपने घरों रहें. सुरक्षित रहें और मेरे गानों को प्यार दें.

वहीं, इन दिनों पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी गाना ‘तबाह कइलू गोरी’ यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह अपनी हॉट अदाओं से जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. इस गाने को यट्यूब पर 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ का है. एक्टिंग के साथ-साथ पवन सिंह ने गाने को गाया भी है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. गाने के लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं. फिल्म ‘त्रिदेव’ में पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह, नेहा श्री और गोलू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे हैं जबकि प्रोडूयसर अरविंद चौबे और पप्पू हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version